रांची, सितम्बर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में हाई और प्लस टू स्कूलों के वैसे छात्र-छात्रा जिनके नाम यू डाइस प्लस में नहीं जुड़ सके हैं उनके नाम जोड़े जाएंगे। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 20 सितंबर तक यू डाइस प्लस में नाम जोड़ने का समय दिया है। यू-डाइस प्लस में नाम नहीं जोड़े जाने की वजह से अपार आईडी जनरेट नहीं हो पा रहा है और न ही रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन में अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अपने बोर्ड की परीक्षा में भी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थी के पीईएन नम्बर को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आवश्यक है कि बोर्ड परीक्षा में पंजीयन के लिए सभी विद्यार्थियों का यू-डाइस प्लस में रजिस्ट्रेशन करा...