कटिहार, जून 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की स्कूली शिक्षा व्यवस्था की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। यू-डाइस प्लस 2025-26 के तहत छात्र डेटा एंट्री की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 23 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार के 2607 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 6.79 लाख छात्रों में से अब तक मात्र 5477 छात्र-छात्राओं का डेटा अपलोड हुआ है। यह आंकड़ा कुल का सिर्फ 0.81 प्रतिशत है, जो शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। बलरामपुर, हसनगंज और कुरसेला में नहीं हुई शुरुआत सबसे खराब स्थिति बलरामपुर, हसनगंज और कुरसेला प्रखंडों की है, जहां अब तक यू-डाइस पर डेटा एंट्री की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हुई है। कुछ ब्लॉक ने दिखाया हल्का सुधार कटिहार शहरी ब्लॉक ने 2195 छात्रों का डेटा एंट्री कर 3.15 प्रतिशत की प्रगति दि...