बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय यू डाइस पर स्कूलों का डाटा अपलोड नहीं करने के मामले में अब विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर शिक्षा विभाग में सख़्ती तेज कर दी है। यू डायस पर विद्यालयो के प्रोफाइल के साथ-साथ स्टूडेंट और शिक्षकों के प्रोफाइल को भी अपलोड करना था लेकिन इसे अपलोड करने में कई विद्यालयों द्वारा काफी देरी की गई है। इसे लेकर समग्र शिक्षा अभियान की वीडियो गार्गी कुमारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि 30 सितंबर तक प्रखंड के सभी विद्यालयो को यू डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद इसे 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा कर लेने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद अभी तक मात्र 73 फीसदी प्रविष्टि का कार्य पूर्ण हो पाया है। जिसमें भितहां में 100 फीसदी, गौनाहा और मधुबनी में 91फीसदी, नरकट...