औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- यू-डाइस पोर्टल पर छात्रों के आंकड़े अपलोड करना सरकार का महत्वपूर्ण निर्देश है। सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को इसके लिए स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद जिले के 21 उच्च विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जहां छात्रों के आंकड़े 75 प्रतिशत से भी कम दर्ज किए गए हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन ने विभागीय पत्र जारी कर संबंधित 136 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिन विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है उनमें अनुग्रह गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय औरंगाबाद, टीके प्लस टू उच्च विद्यालय दोसमा, किसान प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय गोह, उच्च विद्यालय पथरौर देवहारा, आदर्श उच्च विद्यालय मंदिर बघोई, उच्च विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जुड़ाही, प्रोजे...