सिमडेगा, जुलाई 10 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को यू डाइस और प्रशस्त एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर बीपीओ प्रमिला बड़ाईक और रेशमा केरकेट्टा ने उपस्थित शिक्षको को एप्प की जानकारी विस्तार से दी। वही बीपीओ ने उपस्थित शिक्षको को इको क्लब का गठन करने का निर्देश दिया। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम अंतर्गत सभी बच्चों का सर्टिफिकेट बनाकर डाउनलोड कर प्रमाण पत्र देने की बात कही गई। वही डीबीटी सूची जमा करने, ई विदया वाहिनी में पुस्तक वितरण का डाटा उपलोड करने, उल्लास कार्यक्रम, मिड डे मील सहित सभी समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही यू डायस पूर्ण करने को कहा। एफएलएन, प्रयास मासिक प्रतिवेदन, प्रोजेक्ट रेल, पारगमन संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार की ...