कटिहार, फरवरी 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा कटिहार समेत 20 जिलों को यू डाइस प्लस में आंकड़ों के प्रविष्टि में शिथिलता बरतने को लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने के महज 48 घंटे के भीतर कटिहार जिले में न केवल 90 फ़ीसदी के आंकड़े को पार किया बल्कि जिले में अब 98.31 फ़ीसदी पर प्रविष्टि पहुंच गया है जो शत-प्रतिशत से महज चंद कदम पीछे है। बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार द्वारा 2 फरवरी को जारी आंकड़े के मुताबिक जिले के 2699 स्कूलों में नामांकित 6 लाख 9 हजार 735 बच्चों में से 6 लाख 8817 बच्चों का यू डाइस पर प्रविष्टि कर दिया गया है । जबकि अभी तक 2568 बच्चों का लंबित है। बताते चलें कि 28 जनवरी को परियोजना निदेशक द्वारा राज्य के सभी जिले के आंकड़ों की समीक्षा की गई थी। जिसमें कटिहार सहित 20 जिले की प्रव...