नई दिल्ली, जून 3 -- कानपुर में क्राइम ब्रांच और बिठूर पुलिस की संयुक्त टीम ने चकेरी से यू-ट्यूब चैनल के संपादक समेत दो को लोगों को पिस्टल-ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, स्मैक और चरस बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि चैनल संपादक मुंगेर से पिस्टल और बाराबंकी से स्मैक लेकर आता था। यू-ट्यूब चैनल की आड़ में उसने अपना नेटवर्क फैलाया था। चैनल में रिपोर्टर के नाम पर रखे गए लड़कों से उसने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्मैक, चरस और असलहा बेचने का नेटवर्क बनवाया। क्राइम ब्रांच ने दोनों के पास से 27.50 ग्राम स्मैक, 920 ग्राम चरस, दो पिस्टल .32 बोर मेड इन मुंगेर बरामद की हैं। स्मैक की कीमत ढाई लाख रुपये, चरस की 50 हजार और पिस्टल करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की हैं। डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि दोनों को मंगलवार कोर्ट म...