फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दिल्ली के एक यू-ट्यूबर के साथ कार सवार पांच लोगों ने दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। यू-ट्यूबर अपनी कार में सवार होकर सेक्टर-12 अदालत से दिल्ली की ओर वापस लौट रहा था। घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है। मारपीट पुरानी रंजिश के चलते हुई है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी दो तोले सोने की चेन व 3-4 हजार रुपये छीनने है। दिल्ली शाहदरा निवासी प्रतीक ने बताया कि वह यू-ट्यूबर है। कुछ समय पर उसके दोस्त कमल तंवर का फरीदाबाद में झगड़ा हो गया था। जिसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ। वह हमेशा अपने दोस्त के साथ रहता है। शुक्रवार को भी वह अपने दोस्त के साथ अदालत में आय...