नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- U&i Speaker Launched: भारत में ऑडियो गैजेट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी बीच U&i ने अपने लेटेस्ट स्पीकर लाइनअप के साथ तहलका मचा दिया है। पूरे चार नए Bluetooth स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। इनमें एक हाई-पावर 120W पार्टी स्पीकर (UiBS 2367) शामिल है। इसके अलावा तीन पोर्टेबल स्पीकर्स UiBS-5166 Insight Series, UiBS-5175 Entry 66, और UiBS-5175 Ignite Series है। इन चारों स्पीकर्स की खासियत है इनमें किसी में 10 घंटे का बैकअप है, तो किसी में 120W की पावर; किसी में RGB लाइटिंग चमकती है, तो किसी में कार-शेप्ड यूनिक डिज़ाइन दिया गया है। कीमतों की बात करें तो सबसे सस्ता मॉडल 499 रुपए से शुरू होता है। 1. UiBS 2367 Party Speaker यह लाइनअप का सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल स्पीकर है। 120W का आउटपुट, डुअल 8-इंच स्पीकर्स, और TWS फंक्शन ...