देहरादून, फरवरी 15 -- एसजीआरआर विश्वविद्यालय में सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान विभाग की ओर से विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, राज्य में विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, विरासत और लिव-इन संबंधों से जुड़े कानूनों पर चर्चा हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ संगोष्ठी की मुख्य वक्ता एवं सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर प्रीति तिवारी ने दीप जलाकर किया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ राखी पंचोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 27 जनवरी 2025 से यूसीसी को आधिकारिक रूप से लागू किया है, जिससे यह स्वतंत्र भारत का पहला यूसीसी लागू करने वाला राज्य बन गया है। इस संहिता का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए धर्म, जाति और लिंग से परे एक समान कानून स्थापित करना है। उ...