रुडकी, फरवरी 27 -- राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में समान नागरिक संहिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने बताया कि समान नागरिक संहिता के लागू होने से सभी धर्मों के लोगों में विवाह, तलाक, गोद लेना आदि मामलों में समानता आएगी। डॉ. तीर्थ प्रकाश ने बताया कि यह संहिता लागू होने से सामाजिक सद्भाव और एकरूपता आएगी। डॉ. अनुराग ने बताया कि संहिता लागू होने से सभी धर्मों के लोगों को एक समान अधिकार मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन शुभिया ने किया। इस मौके पर सावेज शमा, फरहत, कशिश अलिशा, आतिका, सालिया, वर्षा, मंजीत आदि ने समान नागरिक संहिता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ रामभरोसे, डॉ कलिका काले, डॉ रचना वत्स, डॉ दीपा शर्मा, डॉ निर्विन्ध्या...