हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि यूसीसी कानून लागू होने के बाद देश के सभी नागरिकों के न्यायिक अधिकारों में समानता होगी। आजादी के बाद भारत में यूसीसी कानून लागू करने की सबसे पहले शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हमने की है। कहा कि यूसीसी लागू करना जाति, धर्म, लिंग, भेद आदि में अंतर के आधार पर कानूनी मामलों में होने वाले भेदभाव को खत्म करने का एक संवैधानिक उपाय है। कहा कि यूसीसी लागू होने से न केवल राज्य से सभी नागरिकों के न्यायिक अधिकार एक समान हुए। बल्कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के एक युग की शुरुआत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...