रुडकी, मई 28 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्हें यूसीसी के माध्यम से उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य मेजर प्रो गौतम वीर ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक कानूनी ढांचा है। इस कानून के तहत अब कोई महिला उत्तराधिकारी या संपत्ति के अधिकार में भेदभाव का शिकार भी नहीं होगी। इससे महिलाओं को समान अधिकार मिलेगा। समान नागरिक संहिता के नोडल अधिकारी डॉ राजेश चन्द्र पालीवाल के कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर राज्य यूसीसी लागू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...