हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग और करियर काउंसलिंग की ओर से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सामाजिक समानता के लिए यूसीसी को आवश्यक बताया गया। उद्धाटन प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने किया। मुख्य वक्ता उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. आरएस भाकुनी ने कहा कि यूसीसी 2025 के तहत विवाह पंजीकरण, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप, बाल विवाह, वसीयत और उत्तराधिकार जैसे मामले बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रो.बीआर पंत, प्रो.सीएस. जोशी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो.सीएस. नेगी, प्रो. प्रेम प्रकाश, प्रो.कमला पंत, डॉ. एसएस धपोला, डॉ. कविता बिष्ट, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. नवल किशोर लोहनी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...