पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में अधिवक्ता, स्टांप बैंडर सहित अन्य लोगों ने समान नागरिक संहिता(यूसीसी) का ऑनलाइन कार्य होने का विरोध जताया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर मुनस्यारी तक लोगों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद काम छिन जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में अधिवक्ता सहित अन्य लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि स्टांप बैंडर, विवाह, वसीयत, बयनामा लेखन, स्टांप विक्रय आदि का कार्य कर कई लोग अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन जब से प्रदेश में यूसीसी के तहत नई व्यवस्था लागू हुई है उनका कामकाज चौपट हो गया है। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी के जरिए मुख्यम...