देहरादून, जनवरी 20 -- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हुए एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 27 जनवरी को 'समान नागरिक संहिता दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) नींबूवाला में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीडीओ अभिनव शाह ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं गरिमापूर्ण ढंग से सुनिश्चित की जाएं। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया ज...