रुडकी, मार्च 11 -- भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने मंगलवार को भी उपजिलाधिकारी कार्यालय पर यूसीसी के विरोध में धरना दिया। आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि यूसीसी के जरिए सरकार अधिवक्ताओं व मुंशी, स्टाफ के लोगों की रोजी-रोटी का जरिया छीनने का प्रयास कर रही है। कहा कि यूसीसी को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। कहा कि जब तक यूसीसी में संशोधन नहीं होता है तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता हिमांशु कश्यप, नरपाल सिंह, हंसराज, नरेश पाल, सुनील कुमार, ऋतुराज, सचिन चौधरी, आकिल हसन, महबूब हसन, राव मूनफेत, राव नावेद, विपिन चौधरी, नौशाद आदि मौजूद रहे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...