रुडकी, मार्च 10 -- भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने यूसीसी के विरोध में सोमवार को कार्य बहिष्कार कर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने यूसीसी में संशोधन होने तक धरना जारी रखने की बात कही। सोमवार को आयोजित प्रदर्शन में भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि सरकार अधिवक्ताओं और उनसे जुड़े मुंशी, स्टाफ आदि की रोजी-रोटी छिनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने विवाह पंजीकरण दस्तावेज और अन्य जरूरी कार्य अधिवक्ताओं के माध्यम से कराए जाने और यूसीसी में संशोधन करने की मांग की। कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता हिमांशु कश्यप, अनुभव चौधरी, नरपाल सिंह, हंसराज, नरेश पाल, सुनील कुमार, मुकुल चौधरी, समरीन, रजिया, शिव प्रताप, ऋ...