चम्पावत, अप्रैल 21 -- चम्पावत। यूसीसी में विवाह पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिले के चारों ब्लॉकों में शिविर लगाने की तिथि घोषित कर दी है। चम्पावत जिले में ग्राम पंचायतों में विवाह पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तिथि तय कर दी है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि हर शिविर की निगरानी और मार्गदर्शन के लिए विशेष पर्यवेक्षक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। बताया कि 22 अप्रैल को मंच, मडलक, देवीधुरा, बाराकोट, 23 अप्रैल को अमोड़ी, रीठाखाल, बरदाखान में शिविर लगेंगे। 24 अप्रैल को बिरगुल, अनर्पा, वल्सों, 25 अप्रैल को फागपुर, डुंगरालेटी, तिमलागूंठ, 26 अप्रैल को मनिहारगोठ, चमदेवल, गागर में शिविर लगाया जाएगा। 28 अप्रैल ज्ञानखेड़ा, दिगालीचौड़, चौड़ाकोट, 29 अप्रैल को चंदनी, किमतोली, पाटी, 30 अप्रैल को तरकुली, पु...