रुद्रप्रयाग, फरवरी 22 -- जनपद में समान नागरिक संहिता को लेकर विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए प्रशासन ने तिथियां भी जारी कर दी है। इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के निर्देशों पर जनपद के सभी पात्र अधिकारी/कर्मचारी अपने विवाह का पंजीकरण समान नागरिक संहिता में अनिवार्य कराएंगे। विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष शिविरों का आयोजन किया है, जहां लोग अपने विवाह का पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला प्रसासन द्वारा निर्धारित तिथियां एवं स्थान चिन्हित किए हैं जिसमें 24 फरवरी से 27 फरवरी तक विकास भवन सभागार, बेला खुरड़ के साथ ही सभी तहसील सभागार एवं पुलिस लाइन रतूड़ा में पहुच कर पंजीकरण करा सकेंगे। इसके ...