विकासनगर, जनवरी 31 -- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में शामिल किए गए कुछ प्रावधानों के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने रैली निकाली। उक्रांद नेताओं ने आरोप लगाया कि यूसीसी के कुछ प्रावधान देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ हैं। इसमें लिव इन रिलेशन को सरकार ने कानूनी मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक वर्ष के निवास के आधार पर अस्थायी निवास प्रमाणपत्र प्रदान करने की व्यवस्था से मूल निवासियों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शुक्रवार को उक्रांद की रैली डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय से लक्ष्मणपुर तिराहा तक पहुंची। जहां उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि समान नागरिक संहिता के अंतर्गत लिव इन रिलेशन को सरकार ने कानूनी मान्यता दी है, जो निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण...