हरिद्वार, मई 24 -- डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने शनिवार को बैठक में यूसीसी रजिस्ट्रेशन कार्यों की समीक्षा कर इसकी प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी और कर्मचारी अब तक यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, तो वे तत्काल पंजीकरण कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर कहा कि शिकायतों का निस्तारण सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूलमंत्र के आधार पर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...