हरिद्वार, अप्रैल 16 -- हरिद्वार। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने सभी पात्र व्यक्तियों से पंजीकरण के लिए निर्धारित पोर्टल पर आवेदन करने की अपील कर कहा कि संहिता लागू होने के 6 माह के भीतर निर्धारित सेवाओं में पंजीकरण के लिए 250 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि 6 माह के पश्चात पंजीकरण के लिए 2500 रूपये शुल्क राशि देय होगी। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने की अपील की। बैठक में नगर आयुक्त रुड़की राकेश चन्द्र तिवारी, डीडीओ वेद प्रकाश, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...