रुद्रपुर, फरवरी 20 -- खटीमा, संवाददाता। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रावधानों के तहत विवाह पंजीकरण, लिव इन रिलेशन आदि के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ता एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए न्यायायल परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज सिंह राणा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिये जाने के कारण अधिवक्ताओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही इसमें कई खामियां होने से भविष्य में आम जनता को भी कई परेशानियों का सामना करना तय है। अधिवक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्री कार्य भी पेपरलेस व ऑनलाइन होना प्रस्तावित है...