देहरादून, जनवरी 27 -- उत्तराखंड की मूल निवास की मांग का सीधे तौर पर खंडन करता है यूसीसी देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने यूसीसी को उत्तराखंड के लोगों की मूल निवास की मांग के खिलाफ बताया। कहा कि यूसीसी में एक वर्ष तक रहने वाले लोगों को भी राज्य का निवासी माना जा रहा है। गरिमा ने कहा कि एक वर्ष तक रहने वाले लोगों को कैसे राज्य का निवासी माना जा रहा है। यह सीधे तौर पर उत्तराखंड की मूल निवास की मांगों का खंडन करता है। जो लंबे समय से मूल निवास को परिभाषित करने के लिए एक कट ऑफ वर्ष को मान्यता देने की मांग करते आ रहे हैं। यह प्रावधान बाहरी लोगों के लिए राज्य के संसाधनों के दोहन का रास्ता साफ करता है। इससे मूल आबादी के अधिकार और पहचान कमजोर पड़ते हैं। गरिमा ने कहा कि यह कोड न तो समाज के किसी वर्ग की सेवा करता है औ...