विकासनगर, मई 20 -- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के समस्त वार्डों में विशेष पंजीकरण शिविरों का आयोजन 22 मई से किया जाएगा। डीएम ने नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के समस्त वार्ड क्षेत्रान्तर्गत यूसीसी पोर्टल पर नियमानुसार अनिवार्य पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के प्रत्येक वार्ड में नामित पर्यवेक्षक को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ समन्वय स्थापित कर स्थान चिन्हित करते हुए निर्धारित तिथि को समय पर पंजीकरण शिविर के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित के निर्देश दिए हैं। कहा कि निर्धारित तिथियों में शिविरों के आयोजन एवं पंजीकरण के लि...