चम्पावत, जुलाई 5 -- चम्पावत। जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है। डीएम मनीष कुमार ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी विलंब के स्वयं या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। कहा कि सीएससी केंद्रों के संचालक पंजीकरण की प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण सहायता करेंगे, और उनकी शंकाओं का समाधान भी करेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...