चम्पावत, जून 17 -- चम्पावत जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत नागरिकों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने और ग्राम पंचायतों के बीच सक्रिय भागीदारी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेरणादायक पहल की गई थी। डीएम नवनीत पांडे के मार्गदर्शन में इस अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक पंजीकरण करने वाली ग्राम पंचायत को पांच लाख की विशेष विकास योजना से सम्मानित करने की घोषणा की गई, ताकि अन्य पंचायतें भी इससे प्रेरणा लें और जनभागीदारी में वृद्धि हो। डीएम ने बताया कि पंजीकरण की दर के आधार पर विकासखंड चम्पावत की ग्राम पंचायत कालीगूठ ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। 15 जून तक कुल 260 की जनसंख्या में से 61 लोगों के यूसीसी आवेदन स्वीकृत हुए हैं, जो कि 23.46 प्रतिशत की प्रभावी भागीदारी को दर्शाता है। दूसर...