चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। यूसीसी में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले 82 प्रधानों को डीएम मनीष कुमार ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में खोला सुनार की 71 वर्षीय सरस्वती देवी और कफल्टा मल्ला की 21 वर्षीय निशा महर शामिल हैं। इसके अलावा पाटी व लोहाघाट ब्लॉक के 14-14, चम्पावत की 43 और बाराकोट के 11 प्रधानों का सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, एसडीएम सदर अनुराग आर्य, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...