देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा सरकार की ओर से लागू किए गए समान नागरिक संहिता कानून का कांग्रेस ने विरोध किया है। खासकर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस 20 फरवरी का विधानसभा कूच कर प्रदर्शन करेगी और सरकार को चेताने का काम करेगी। वहीं, दूसरे तरह यूसीसी को लेकर 10 सवालों को लेकर जनता के बीच जाएगी। अगले दो माह तक होने वाले इस जनमत संग्रह से निकलने वाले निष्कर्ष को ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड में सख्त भू-कानून, मूल निवासी और प्रीपेड स्मार्ट विद्युत मीटर का मुद्दा भी उठेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड में लिव-इन-रिलेशन के लिए किए गए गए प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए इसे उत्तराखंड राज्य की गरिमा और संस...