विकासनगर, फरवरी 4 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। यूनिफार्म सिविल कोड के विरोध में मंगलवार को सर्वसमाज ने तहसील में प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने यूसीसी को खत्म करने की मांग की। प्रदर्शन में मुस्लिम सेवा संगठन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता फरमान अहमद ने कहा कि यूसीसी से उत्तराखंड को कोई फायदा नहीं है। बल्कि यह उत्तराखंडीयत के लिए नुकसानदायक है। कहा कि यूसीसी में जो लिव इन रिलेशनशिप को मंजूरी दी गई है। वह सबसे आपत्तिजनक है। इसमें रजिस्ट्रेशन कर युवक-युवती बिना शादी के साथ रह सकते हैं। यह एक सभ्य समाज के लिए घातक है। ज्ञापन में उन्होंने यूसीसी को तत्काल खत्म करने की मांग की है। ज्ञापन और प्रदर्शन करने वालों में विशाल, इमरान, राहुल, पदम, साहबान, आमि...