हरिद्वार, मार्च 17 -- उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर बैठक संपन्न हुई। इसमें यह तय किया गया है कि यूसीसी के प्रचार प्रसार हेतु शीघ्र ही सेमिनार अथवा वर्कशॉप आयोजित करायी जायेगी। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें यादवेन्द्र सिंह, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. पल्लवी राणा तथा विनीत सक्सेना को जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने की। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लागू समान नागरिक संहिता के तहत सभी नागरिकों, जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के पश्चात हुआ है, के विवाह का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।

हिंदी हिन्द...