रुद्रपुर, फरवरी 8 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने यूसीसी का समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एमसी भट्ट ने एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि राज्य में यूसीसी लागू करना सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा की इस कानून के तहत राज्य के सभी वर्गों के लोगों को अपने विवाह, विवाह विच्छेद एवम लिव इन रिलेशनशिप का पंजीकरण सब रजिस्ट्रार कर्यालय से होना है। सितारगंज के रजिस्ट्रार कार्यालय में पहले से काम का दबाव है। जबकि शासन से उप जिलाधिकारी को पहले से ही विशेष विवाह अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने मुख्यमत्री धामी से यूसीसी के तहत होने वाले पंजीकरण का अधिकार उप जिलाधिकारी को देने की मांग की। इस मौके पर एड. विक्रम सिंह धामी, एड राजेश रस्तोगी, एड दिलेर सिंह, एड त्रिलोक सिंह जे...