चम्पावत, अप्रैल 20 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने खेतीखान में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए वहां उपस्थित समस्त ग्रामवासियों, अतिथियों को संबोधित किया। डीएम ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत चल रहे नागरिक पंजीकरण अभियान की जानकारी साझा की और लोगों से इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया। डीएम ने ग्रामवासियों को पंजीकरण की अनिवार्यता, प्रक्रिया की सरलता और इसके दीर्घकालिक लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित नागरिकों की शंकाओं का समाधान भी किया। जिससे लोगों में पंजीकरण को लेकर फैली भ्रांतियाँ दूर हुईं और वे अधिक उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित हुए। बताया कि जिला प्रशासन की ओर से निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि यूसीसी पंजीकरण अभियान अधिक से अधिक नागरिकों ...