चम्पावत, जून 8 -- चम्पावत। जिले में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण कराने के आवेदनों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि जनपद वासियों के सहयोग एवं सक्रियता के परिणामस्वरूप छह जून तक प्राप्त आवेदनों में जनपद ने 10 हजार से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। बताया कि 15 जून तक सर्वाधिक पंजीकरण वाली ग्राम पंचायत को पांच लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिले में कालीगूठ ग्राम पंचायत 10.38 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद मोराड़ी 10.16 प्रतिशत, डुंगरासेठी 9.74 प्रतिशत, भूमलाई 9.36 प्रतिशत, गुमौद 8.97 प्रतिशत, पमदा 8.22 प्रतिशत, ओखलांज 8.20 प्रतिशत, बांटोली 7.65 प्रतिशत, डुमडई 7.59 प्रतिशत और कठनौली 7.46 प्रतिशत के साथ शामिल हैं। बताया कि तृतीय चरण में जारी रोस्टर के अनुसार जनपद चम्...