नैनीताल, जनवरी 28 -- UCC one Year Complete: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू होने का एक साल पूरा हो गया है। यूसीसी के दूसरे साल के साथ ही उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने यूसीसी में संशोधन के साथ इस कानून को और सख्त बनाया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अध्यादेश को नियम के तहत जल्द विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच सालभर के दौरान यूसीसी का लेखा-जोखा भी सामने आया है। नैनीताल जिले में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के उल्लेखनीय मामले सामने आए। यह भी पता चलता है कि तलाक के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लिव-इन में रहने वालों से अधिक रही। यूसीसी के तहत बीते एक साल में नैनीताल जिले में कुल 46,013 जोड़ों ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया। इनमें से 43,872 जोड़ों का पंजीकरण पूरा हो चुका है, जबकि 459 प्रकरण लंबित हैं। आवश्यक द...