रुडकी, फरवरी 14 -- रुड़की में वकीलों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ऑनलाइन व्यवस्था के चलते रोजगार पर पड़ेगा असर रुड़की, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड में हाल ही में लागू की गई समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और जमीनों की रजिस्ट्री प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के विरोध में शुक्रवार को वकीलों ने कोर्ट परिसर से आक्रोश रैली निकालते हुए तहसील पहुंचे। यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए विरोध जताया। रुड़की एडवोकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी लीलू सिंह और सचिव चौधरी राजीव सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने रजिस्ट्री ऑफिस पूरी तरह से बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यूसीसी के तहत वसीयत एवं विवाह पंजीकरण और अब रजिस्ट्री प्रक्रिया को भी डिजिटल किए जाने से अधिवक्ता इन कामों से बाहर हो जाएंगे। जबकि वर्तम...