नैनीताल, जून 10 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के सभागार में मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की। इस दौरान उत्तराखंड राज्य में यूसीसी कानून लागू करने और रजिस्ट्री ऑनलाइन व पेपर लैस करने का विरोध किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि उक्त कानून के कुछ प्राविधानों से अधिवक्ताओं के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अधिवक्ता विनोदानन्द बर्थवाल, संजय भट्ट, पीएस सौन, दीप चंद्र जोशी, डीसीएस रावत, डॉ. एमएस पाल ने भी विचार रखे। संचालन एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं के हितों के संघर्ष के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उत्तराखंड, हमेशा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्ण समर्थन में रहेगा। बैठक में रजत मि...