देहरादून, जुलाई 25 -- देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में इन दिनों यूसीसी और एलयूसीसी घोटाले का बोलबाला है। इन दोनों ने प्रदेश के लोगों को दो अलग-अलग लाइनों में खड़ा कर दिया है। उत्तराखंड को इन दोनों ही लाइनों ने नुकसान पहुंचाया है। यूसीसी और एलयूसीसी को लेकर सोशल मीडिया में एक बयान जारी करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि एक लाइन ने सनातन संस्कारों पर चलने वाले उत्तराखंड को यूसीसी देकर कह दिया है कि कहां सात फेरों के विवाह संस्कारों में पड़े हो। सरकार ने तुम्हारे लिए लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण का रास्ता खोल दिया है। दूसरी लाइन में खड़े लोग कह रहे हैं कि एलयूसीसी के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने के बजाय इंटरपोल को सौंप दो। उन्होंने कहा कि इन दिनों उत्तराखंड इन दोनों समानांतर लाइनों के बीच पिस ही रहा है। बता दें...