अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- भाकपा(माले) ने सोमवार को खुली चर्चा का आयोजन किया। भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने यूसीसी पर सवाल उठाए। कहा कि यूसीसी असंवैधानिक, जन और महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को यूसीसी का नागरिक बहिष्कार करना चाहिए। संविधान में व्यवस्था है कि समान नागरिक संहिता बनेगी तो पूरे देश में लागू होगी। कहा कि सरकार के इस फरमान से विवाह, लिव इन पंजीकरण न कराने पर दस हजार से 25 हजार रुपये का जुर्माना और छह माह की सजा का प्रावधान रखा गया है। इससे यह सिविल संहिता के बजाय क्रिमिनल संहिता बन गई है। कहा कि सरकार यूसीसी के बहाने कर्मचारियों का शोषण कर रही है। सभी को इसका विरोध करना चाहिए। यहां किसान महासभा अध्यक्ष आनंद नेगी, पेंशनर्स संगठन अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल, आनन्द नाथ, आनंद नेगी, श्याम सिंह, प्रभ...