देहरादून, जनवरी 28 -- धामी सरकार को नेशनल गेम के सफल आयोजन की भी दी बधाई यूसीसी लागू करने पर भी धामी की तारीफ, बोले तेजी से बढ़ रहा उत्तराखंड देहरादून, रवि बीएस नेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपा गए। यूसीसी, नेशनल गेम, शीतकालीन यात्रा समेत प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड की दिशा में किए जा रहे धामी सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। पर्यटन, ढांचागत विकास समेत हर सेक्टर में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है। पिछली बार बाबा केदार की धरती से उनके मुंह से अचानक ही निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भी इस दिशा में बड़े काम किए हैं। उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता को भी लागू कर दिया है। ये ए...