घाटशिला, अक्टूबर 13 -- जादूगोड़ा । यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसील) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. कंचन आनंद राव ने यूसील की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत, राजस्थान के सीकर जिले की खंडेला तहसील के रॉयल गाँव में नवनिर्मित आयुर्वेद अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर सीएमडी डॉ राव ने कहा कि अस्पताल बनाने का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को सुलभ पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में यूसील के निदेशक (तकनीकी) मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएँ) मनोज कुमार सिंघई, महाप्रबंधक (सिविल) आर. के. मिश्रा, खान प्रबंधक हेमंत मंडा और राकेश सिंघाड़िया शामिल थे। आयुर्वेद विभाग से डॉ. महेश कुमार सोनी (उप निदेशक), सत्यनारायण राव, डॉ. धर्मेंद्र लता, डॉ. विज...