घाटशिला, सितम्बर 17 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील अस्पताल चौक के सामने आरटीआई कार्यकर्ता संघ अनुमंडल समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आरटीआई कार्यकर्ता संघ के अनुमंडल समिति के सहसचिव सुनील मुर्मू के नेतृत्व में किया गया। यह धरना लगभग 5 घंटे तक रहा। इसमें संघ के सदस्यों ने मुख्य रूप से यूसील सीएमडी के पीए को पद हटाने और उनपर लगे गंभीर आरोप को लेकर प्रबंधन से निष्पक्ष जांच कर अविलंब कार्रवाई की मांग की। साथ ही यूसील में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी धरना में संघ के सदस्यों ने काफी नाराजगी प्रकट की। धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृति वास मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूसील में लगातार भ्रष्टाचार में कई अधिकारी लिप्त हैं, कई अधिकारी 20 साल से अधिक एक...