घाटशिला, सितम्बर 24 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील में कर्मचारियों को प्रति वर्ष मिलने वाली यूनिफार्म की राशि को भी वर्ष 2018 से प्रबंधन द्वारा रोक दिया गया है। जबकि यूसील के स्थायी कर्मचारियों को यूनिफार्म की राशि दिये जाने को लेकर संयुक्त यूनियन द्वारा लगातार आवाज उठाया जा रही है। इसकी जानकारी सिंहभूम यूनियन मजदूर यूनियन के महासचिव रमेश मांझी ने दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इस मांग को लेकर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जल्द ही एएलसी से मिलकर इस मांग को रखा जाएगी। जिसके बाद एएलसी के माध्यम से इस मांग को यूसील प्रबंधन से बोर्ड मीटिंग में स्वीकृति प्रदान करवायी जाएगी। कहा, प्रत्येक ब्लॉक वर्ष के लिए छह हज़ार रुपये प्रति वर्ष का अग्रिम 2024-25, 2025-26 और 2026-27 के लिए कर्मचारियों को खरीद के लिए भुगतान किया जा सकता है। जबकि ड...