घाटशिला, फरवरी 16 -- जादूगोड़ा। यूसील प्रबंधन के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें डीजीएमएस चाईबासा के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह शनिवार को यूसील नरवा पहाड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। वहीं इस तरह की खान सुरक्षा सप्ताह के आयोजन किए जाने एक बावजूद यूसील प्रबंधन माइंस समेत अन्य विभागों में मजदूरों के साथ होने वाली दुर्घटना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आये दिन कभी यूसील की विद्युत विभाग में तो कभी खान के अंदर मजदूर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही यूसीलकर्मी सुनील सरदार बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हुए थे, उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया था। जबकि यूसील जादूगोड़ा डैम में कार्य के दौरान ठेकाकर्मी श...