घाटशिला, जुलाई 11 -- जादूगोड़ा। यूसील जादूगोड़ा से नरवा तक अयस्क ढुलाई करने वाली हाईवा वाहन की चपेट में आने से जादूघुटू गांव के समीप एक भैंस की मौत हो गई जबकि । हालाकि वाहन को रोकने का प्रयास करने पर भैंस के मालिक को भी वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया जिसके बाद ग्रामीणों को आते देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । जिसके बाद ग्रामीणों ने यूसील में अयस्क ढुलाई करने वाली सभी वाहनो को चिह्नित करते रोक दिया गया । हालाकि इसकी जानकारी जादूगोड़ा पुलिस को भी दिया गया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मुवाब्जे को अड़े रहे । जिसके बाद वाहन मालिक और ग्रामीणों की बैठक कर मुवाब्जे पर चर्चा किया गया जबकि भैंस के मालिक द्वारा पाँच लाख की मांग किया गया जबकि वाहन मालिक द्वारा पचास हज़ार देने की बात कही गई जिसपर ग्...