घाटशिला, सितम्बर 17 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील में इन दिनों कर्मचारियों की बोनस की मांग को लेकर प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कोई पहल नहीं किये जाने पर मंगलवार को यूसील के संयुक्त यूनियन पदाधिकारियों की अस्पताल चौक के समीप एक गेट सभा हुई। इसमें कंपनी के कई कर्मचारी मौजूद थे। इस बीच कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जादूगोड़ा लेबर यूनियन के महासचिव सुरजीत सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा नजदीक है, अब तक कर्मचारियों को बोनस दिये जाने को लेकर प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है। जबकि इस मांग को लेकर संयुक्त यूनियन द्वारा एक माह पूर्व ही प्रबंधन को ज्ञापन देकर अगवत कराया गया था। हालांकि, इस विषय में जब प्रबंधन से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि बोनस की मांग को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी (डीएई) को भेजा गया है, जिसका ...