घाटशिला, सितम्बर 9 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील तुरामडीह में मृत ठेका मजदूर जयराम हांसदा की पत्नी सोमवारी हांसदा को कंपनी में स्थायी नौकरी के साथ पचास लाख मुआवजा व तीनों बच्चों को परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा की मांग को लेकर प्रबंधन के साथ सोमवार को तीसरी बार आयोजित वार्ता भी विफल रही। इस संबंध में झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के महासचिव विद्या सागर दास ने कहा कि प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में तीन प्रमुख मांगों को रखा गया था, इसमें मृतक की पत्नी को स्थायी नौकरी, मुआवजा एवं बच्चे को निःशुल्क शिक्षा शामिल हैं। इन मांगों को लेकर घंटों चर्चा हुई, जिसके बाद भी प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी बाहर खड़े अन्य ठेका मजदूरों को दिया गया और सभी ने प्रबंधन से नाराज़गी जताते हुए मृतक के परिजनों के सम...