घाटशिला, अगस्त 2 -- जादूगोड़ा। यूसील नरवा पहाड़ माइंस के अन्तर्गत आठ ठेका कार्य इकाईयों की टेंडर अवधि समाप्त हो चुकी है, इसे लेकर पिछले कई महीनों से एक सौ से भी ज़्यादा ठेका मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इस संबंध में गुरुवार को झारखंड ठेका मजदूर यूनियन एवं बेरोजगार ठेका मजदूरों के बीच नरवा पहाड़ माइंस के मुख्य द्वार के समीप गेट मीटिंग का आयोजन किया। यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि यूसील नरवा पहाड़ के अंडर ग्राउंड सिविल मेंटेनेस के 46 मजदूर, सिविल मेंटेनेस सर्फेस के दस मजदूर, सेंड स्टॉरिंग प्लांट के 19 मजदूर, पंप ऑपरेशन के 13 मजदूर, एसटीपी, नर्सरी के 10 मजदूर, टाउनशिप सैनिटेशन के 18 मजदूर व कैंटीन के 26 मजदूर शामिल हैं। ये सभी मजदूर विस्थापित एवं माइंस से प्रभावित गांवों के निवासी हैं, जो उल्लेख ठेका कार्य इकाईयों में कार्यरत...