घाटशिला, सितम्बर 25 -- जादूगोड़ा। मुखी समाज विकास समिति ने यूसील के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार से मिलकर सफाईकर्मियों व अस्थायी मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। समिति ने कहा कि सफाईकर्मियों को समय पर वेतन और बकाया ईएल की राशि नहीं मिलने से वे गंभीर आर्थिक संकट में हैं। समिति ने मांग की है कि यूसील परिसर की सफाई का कार्य ठेके पर न कराकर सीधे प्रबंधन से करवाया जाए। उप महाप्रबंधक ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने व समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर समिति ने कहा कि कुछ समाज विरोधी तत्व झूठे पत्राचार से संगठन की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जादूगोड़ा इकाई अध्यक्ष विकास मुखी ने कहा कि दोषियों को बेनकाब किया जाएगा। पोटका इकाई अध्यक्ष रिंकू मुखी ने कहा कि कुछ लोग यूसील प्रबंधन को भ्रामक जानकारी देकर समिति को...